होम / FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud : 9.15 करोड़ धोखाधड़ी में रोहतास ग्रुप पर एफआईआर

FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud : 9.15 करोड़ धोखाधड़ी में रोहतास ग्रुप पर एफआईआर

• LAST UPDATED : March 6, 2022

FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud

FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud

इंडिया न्यूज, लखनऊ: FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud  सीबीआई ने रोहतास ग्रुप (Rohtas Group) के प्रमोटर्स के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। आईडीबीआई बैंक के उप महाप्रबंधक अनुराग वर्मा की तहरीर के आधार पर दर्ज हुए केस में 10 को नामजद किया गया है।

क्या था पूरा मामला

पहली एफआईआर में कहा गया कि 14 मार्च 2014 को आईडीबीआई बैंक ने रोहतास की कंपनी क्लेरियन प्रोजक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए पांच करोड़ का लोन स्वीकृत किया। यह विभूतिखंड में 23,934 वर्गफीट जमीन के आधार पर दिया गया। कर्ज मांगने वालों ने बताया था कि जल्द एचडीएफसी बैंक से एनओसी लेकर दे देंगे, क्योंकि रोहतास ने प्रापर्टी पर वहां से भी लोन लिया था। यह एनओसी उस हिस्से के लिए लेनी थी, जिस पर आईडीबीआई ने लोन स्वीकृत किया था।
संपत्ति अग्रवाल के कब्जे में थी, पर पंजीकरण नहीं हुआ था। इस तरह से बैंक से फ्रॉड कर लोन लिया गया है। बैंक ने 23 दिसंबर 2019 को कर्ज लेने वालों को घपलेबाज घोषित कर दिया। इसी तरह विभूतिखंड स्थित इसी प्रापर्टी पर 4.25 करोड़ का लोन रोहतास की ही कंपनी हाइब्रिड फार्म इनपुट्स लिमिटेड और पांच अन्य सह कंपनियों के नाम स्वीकृत किया गया।
सीबीआई ने हाइड्रिक फार्म इनपुट लिमिटेड के निदेशक दीपक रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, परेश रस्तोगी को नामजद किया है। हाइड्रिक फार्म इनपुट्स, रोहतास प्रोजक्ट लिमिटेड, फोरटेक बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड, एंड्स टाउन प्लानर, क्लेरियन प्रोजक्ट प्राइवेट लिमिटेड, रोहतास इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड व बैंक कर्मियों को आरोपी बनाया है।

Also Read : Police Team Caught all Four in Ghazipur : शराब व रुपये बांटते भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक

Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox