इंडिया न्यूज, Firozabad News : फिरोजाबाद में चलती रोडवेज बस में भीषण आग लग गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 30 यात्रियों और ड्राइवर-कंडक्टर ने दरवाजे और खिड़की से कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल गई। वहीं, घटना के चलते ओवरब्रिज पर 30 मिनट तक ट्रैफिक बंद रहा। इससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी ओवरब्रिज पर रोडवेज में आग लग गई। बेवर डिपो की रोडवेज बस आगरा से बेवर जा रही थी। बस में करीब ड्राइवर-कंडक्टर के अलावा करीब 30 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ेंः कलयुगी मां ने नाबालिग बेटी का रेप करवाकर बेच दी कोख, हैरान कर देने वाला सच आया सामने
रोडवेज बस चालक ने आग लगने पर सूझबूझ का परिचयन दिया। उन्होंने बस साइड में लगाकर रोक दी। यात्री आनन-फानन दरवाजे से बाहर निकलने लगे। इसी बीच कुछ लोग खिड़की से कूद गए। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। कंडक्टर ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के करीब 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ेंः उन्नाव में तेज रफ्तार कार ने आठ साल के बच्चे को रौंदा, मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook