इंडिया न्यूज, लखनऊ (Fire in TB Hospital)। राजेन्द्र नगर स्थित टीबी अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग से जरूरी फाइलें, फर्नीचर और एसी जलकर खाक हो गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। राजेन्द्र नगर टीबी अस्पताल रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह आठ बजे खुला। कर्मचारी ने लाइट, पंखे एसी सब खोल दिया। सफाई शुरू कर दी।
कुछ देर बाद ही जिला क्षय रोग अधिकारी के कमरे के बगल वाले डीपीसी (डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) के रूम के एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे कमरे में धुआं फैल गया। कर्मचारी ने दमकल के साथ अधिकारियों को सूचना दी। हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल ने पहुंचकर आग बुझाया। तब तक कमरे का एसी, फर्नीचर और जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गईं। अस्पताल में ओपीडी पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
यह भी पढ़ेंः उपन्यास टॉम्ब ऑफ सैंड को मिला बुकर अवॉर्ड, गीतांजलि श्री ने हिंदी में लिखा है ‘रेत समाधि’