होम / Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

• LAST UPDATED : April 23, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा:

Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station  : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 3 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में अचानक आग लग गई। कोयले में धुआं उठते देख आनन-फानन रेलवे सुरक्षा बल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया। हादसे के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। (Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station )

यात्रियों से तत्काल प्लेटफार्म खाली कर दिया (Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station )

सुबह 3 बजे के लगभग आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-2 पर झांसी की ओर से दिल्ली जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी पहुंची थी । ट्रेन के रवाना होने से पहले शुरुआत की एक बोगी से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ देर में आग की लपटें निकलने लगी। ट्रेन की बोगी में आग लगने से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग किसी अनहोनी की आशंका से दहशत में आ गए। यात्रियों से तत्काल प्लेटफार्म खाली कर दिया। हादसे के दौरान कई ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन आने वाली थीं, सभी को आउटर पर रोक दिया गया। इस बीच आरपीएफ की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

(Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station )

ये भी पढ़ेंः हरपाल सैनी ने छोड़ा अखिलेश का साथ, सपा-बसपा को लेकर कही बड़ी बात

ये भी पढ़ेंः मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी Top Lashkar Commander killed in Encounter

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox