होम / Firozabad: ऑनलाइन चालान काट आरटीओ विभाग मालामाल, 45 दिन में वसूले 17,611,500 की धनराशि

Firozabad: ऑनलाइन चालान काट आरटीओ विभाग मालामाल, 45 दिन में वसूले 17,611,500 की धनराशि

• LAST UPDATED : March 20, 2023

Firozabad ट्रैफिक व्यवस्था सही करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। यही कारण है कई स्थानों पर ऑनलाईन तो कई स्थानों पर ऑफलाईन चालान काटने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिरोजाबाद में ट्रैफिक चालान का काटने का रिकार्ड दर्ज हुआ है। यहां पर मात्र 45 दिनों में विभाग ने 9449 ऑनलाइन चालान किए हैं जिससे 17,611,500 की धनराशि एकत्र हुई है।

200 से ज्यादा लोग लाल बत्ती को करते हैं क्रॉस

फिरोजाबाद के चौराहों पर लाल बत्ती पर भले ही यातायात थमता दिख रहा हो, लेकिन कुछ वाहन चालक हैं, जो अभी भी लाल बत्ती का पालन नहीं कर रहे। हर रोज 200 से ज्यादा लोग लाल बत्ती को क्रॉस कर रहे हैं। आईटीएमएस प्रणाली से इनके चालान भी कट रहे हैं। 45 दिन में 9449 चालान सिर्फ लाल बत्ती क्रॉस करने पर हुए हैं। अगर 45 दिन में होने वाले इन चालानों का औसत निकालें तो हर रोज 200 से ज्यादा चालान सिर्फ लाल बत्ती क्रॉसिंग पर हो रहे हैं।

जिले में चौराहों पर आईटीएमएस प्रणाली शुरू हुए करीब 45 दिन बीत चुके हैं। आईटीएमएस प्रणाली के तहत कैमरों से हर चौराहा पर नजर रखी जा रही है। चौराहा पर लाल बत्ती होने पर भी वाहन दौड़ाने वालों के नंबर रिकॉर्ड हो रहे हैं तो इसके साथ में हेलमेट न पहनने पर भी पांच हजार से ज्यादा चालान हो चुके हैं। वहीं सीट बैल्ट न पहनने पर 300 के करीब चालान हुए हैं।

45 दिनों में कटे 9449 ऑनलाइन चालान

45 दिनों में जिले में अब तक कुल 19 हजार से ज्यादा चालान कट चुके हैं। 17611500 रुपये चालान के रूप में काटे गए हैं।मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए 65 चालान काटे गए हैं। वहीं आईटीएमएस प्रणाली के तहत ऐसे भी लोग पकड़े गए हैं जो वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 65 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। एलाउंसमेंट के जरिए नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है।

Also Read: Varanasi: CM योगी के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, CM बनने के बाद 100 वीं बार की बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox