Firozabad ट्रैफिक व्यवस्था सही करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। यही कारण है कई स्थानों पर ऑनलाईन तो कई स्थानों पर ऑफलाईन चालान काटने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिरोजाबाद में ट्रैफिक चालान का काटने का रिकार्ड दर्ज हुआ है। यहां पर मात्र 45 दिनों में विभाग ने 9449 ऑनलाइन चालान किए हैं जिससे 17,611,500 की धनराशि एकत्र हुई है।
फिरोजाबाद के चौराहों पर लाल बत्ती पर भले ही यातायात थमता दिख रहा हो, लेकिन कुछ वाहन चालक हैं, जो अभी भी लाल बत्ती का पालन नहीं कर रहे। हर रोज 200 से ज्यादा लोग लाल बत्ती को क्रॉस कर रहे हैं। आईटीएमएस प्रणाली से इनके चालान भी कट रहे हैं। 45 दिन में 9449 चालान सिर्फ लाल बत्ती क्रॉस करने पर हुए हैं। अगर 45 दिन में होने वाले इन चालानों का औसत निकालें तो हर रोज 200 से ज्यादा चालान सिर्फ लाल बत्ती क्रॉसिंग पर हो रहे हैं।
जिले में चौराहों पर आईटीएमएस प्रणाली शुरू हुए करीब 45 दिन बीत चुके हैं। आईटीएमएस प्रणाली के तहत कैमरों से हर चौराहा पर नजर रखी जा रही है। चौराहा पर लाल बत्ती होने पर भी वाहन दौड़ाने वालों के नंबर रिकॉर्ड हो रहे हैं तो इसके साथ में हेलमेट न पहनने पर भी पांच हजार से ज्यादा चालान हो चुके हैं। वहीं सीट बैल्ट न पहनने पर 300 के करीब चालान हुए हैं।
45 दिनों में जिले में अब तक कुल 19 हजार से ज्यादा चालान कट चुके हैं। 17611500 रुपये चालान के रूप में काटे गए हैं।मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए 65 चालान काटे गए हैं। वहीं आईटीएमएस प्रणाली के तहत ऐसे भी लोग पकड़े गए हैं जो वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 65 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। एलाउंसमेंट के जरिए नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…