इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
First Phase Voting Tomorrow On 58 Seats: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) का मतदान (Voting) कल से शुरू होने जा रहा है। कल यानि 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग 11 जिलों की 58 सीटों पर होगी। पहले चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है। बुधवार को पोलिंग पार्टियां (polling parties) बूथों के लिए रवाना हो चुकीं हैं। बुधवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच जाएंगी और मतदान से जुड़ी अन्य तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों में वोटिंग होगी। इन 11 जिलों के 2.27 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे। पहले चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मथुरा में 15 प्रत्याशी हैं। मतदान की शुरुआत 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से होगी और शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
पहले चरण का मतदान 11 जिलों की 58 सीटों पर होना है। इनमें कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थवाल, पुरकाजी सु., मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर सु., किठोर, मेरठ कैण्ट, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सु., गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा सु., खैर सु., बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास सु., छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सु., एत्मादपुर, आगरा कैण्ट सु., आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण सु., फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सहित पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इस बार इन पांचों राज्यों की चुनाव मशीनरी को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चन्द्रा ने उत्तर प्रदेश की चुनाव मशीनरी को सातों चरणों में औसतन 70 से 80 प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अभी तक प्रत्येक चुनाव में औसतन 60 फीसदी वोटिंग होती रही है।