होम / Flipkart: फ्लिपकार्ट को लगा बड़ा झटका, 2 साल में हजारों करोड़ रुपये कम हुई मार्केट वैल्यू

Flipkart: फ्लिपकार्ट को लगा बड़ा झटका, 2 साल में हजारों करोड़ रुपये कम हुई मार्केट वैल्यू

• LAST UPDATED : March 17, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Flipkart: देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को बड़ा झटका लगा है। जनवरी 2022 से जनवरी 2024 तक कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 41 हजार करोड़ रुपए (5 अरब डॉलर) घट गई है। यह जानकारी फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट ने जारी की है। इस गिरावट की वजह फ्लिपकार्ट का अपनी फिनटेक फर्म PhonePe को एक अलग कंपनी बनाने का फैसला है।

इस वजह से कम हुई मार्केट वैल्यू

PhonePe के अलग होने के कारण Flipkart ने Walmart के इक्विटी स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव किए थे, जिसके कारण कंपनी का बाजार मूल्य कम हो गया। वैल्यूएशन के मुताबिक, 31 जनवरी 2022 को कंपनी की वैल्यू 40 अरब डॉलर थी, जो 31 जनवरी 2024 तक बढ़कर 35 अरब डॉलर हो जाएगी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू करीब 40 अरब डॉलर है।

फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि बाजार मूल्य को इस तरह से देखना एक गलती है। उन्होंने कहा कि PhonePe के अलग होने से बाजार मूल्य में समायोजन हुआ है। लेकिन कंपनी के कुल मूल्य में कोई कमी नहीं आई है. PhonePe का बाज़ार मूल्य वर्तमान में लगभग 12 बिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें:- Elvish Yadav : हंसता हुआ आया एल्विश रोता हुआ गया जेल, मिली 14 दिन की हिरासत

वित्त वर्ष 2023 में फ्लिपकार्ट को 4,846 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि कंपनी की कुल आय 56,012.8 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 60,858 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox