होम / वाराणसी में बाढ़ का सितम, बाढ़ का पानी सड़क पर आया

वाराणसी में बाढ़ का सितम, बाढ़ का पानी सड़क पर आया

• LAST UPDATED : August 29, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी: floods in varanasi: बाढ़ के कारण गंगा उफना गई हैं। पानी रविवार शाम ही श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश कर चुका है। सोमवार सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.26 मीटर से 74 सेंटीमीटर ऊपर 72.01 मीटर तक पहुंच गया है। वरुणा पार और गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ की त्रासदी में त्राहिमाम मचा है।
जलस्तर में बढ़ाव जारी है

वाराणसी में गंगा के जलस्तर में सोमवार को भी बढ़ाव जारी है। रफ्तार एक सेमी प्रतिघंटे की दर से है, लेकिन इसका प्रभाव अब पॉश कॉलोनियों में होने लगा है। सामने घाट के सामने करीब दर्जनभर से अधिक कॉलोनियों में सैकड़ों मकान पानी में घिर गए हैं।

वरुणा तटवर्ती इलाकों को बाढ़ तेजी से अपने आगोश में ले रहा है। गंगा की उफनाई लहरें श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश कर चुकी हैं। जलासेन पथ के रास्ते धाम में गंगा की लहरें घुसने के बाद पूरा रैंप पानी में डूब गया है। वहीं दूसरी तरफ गंगा ने अस्सी घाट को पूरी तरह से डूबो दिया है। अस्सी से नगवां वाली सड़क पर नावें चल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः धमाके के साथ गिरे ट्विन टावर, आसमान तक उठा धूल का गुबार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox