होम / एमएलसी की खाली हुई दो सीटों के लिए आज से भरे जाएंगे पर्चे

एमएलसी की खाली हुई दो सीटों के लिए आज से भरे जाएंगे पर्चे

• LAST UPDATED : July 25, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (MLC Election)। एमएलसी की खाली हुई दो सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जरूरत पड़ने पर 11 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान परिषद के दो सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, 20 फरवरी 2022 को निधन हो जाने और ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल 5 मई 2024 तक था, 24 मार्च 2022 को त्यागपत्र दे दिए जाने के कारण यह सीटें रिक्त हो गई थीं।

एक अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि

शुक्ला ने बताया कि एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि होगी। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चार अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के ठीक बाद मतों की गणना होगी। समझा जा रहा है कि इन दो सीटों के लिए भी यूपी में सियासी गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इसके लिए सत्ताधारी भाजपा के अलावा अमूमन सभी दल सक्रिय हो जाएंगे। बहरहाल, देखते हैं कि आगे होता क्या है।

यह भी पढ़ेंः दो बसों की टक्कर में 8 की मौत, बाराबंकी में हुआ बड़ा हादसा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox