India News (इंडिया न्यूज), Manoj Chahar, Agra : आगरा रेल मंडल के अछनेरा, गोवर्धन व कोसीकलां स्टेशनों के पुनर्विकास के काम की आज आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली तीनों स्टेशनों के काम की शुरुआत कराएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीनों स्टेशनों पर शुरू हो रहे कार्यों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग, एप्रोच रोड व सर्कुलेटिंग एरिया का कायाकल्प शामिल है।
31 मार्च 2024 तक सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। इस तारीख के बाद तीनों स्टेशनों का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। तीनों स्टेशनों पर रेलवे कामों के लिए करीब 75 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फेज-1 में तीन स्टेशनों पर काम शुरू होगा।
अछनेरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 25 करोड़ रुपये आएगी। स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म पर नए शेड लगाना, खानपान स्टॉल बढ़ाना, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफार्म, ट्रैक व सर्कुलेटिंग एरिया में जल निकासी में व्यवस्था में सुधार, उच्च गुणवत्ता के फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड, किओस्क आदि कार्य होंगे।वही फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने इंडिया न्यूज संवाददाता मनोज चाहर से खास बातचीत की है। जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।
Read more: प्रेमिका की दहलीज पर प्रेमी ने दी जान, मरने से पहले किया था फेसबुक पर पोस्ट