इंडिया न्यूज, कानपुर :
भीषण गर्मी में हैलट ओपीडी में डायरिया, गैस्ट्रोइंटाइटिस और तेज बुखार के रोगी बड़ी संख्या में आए। डायरिया के दो और निमोनिया के दो रोगियों की मौत हो गई। कई मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। यहां बेड क्षमता से अधिक रोगी भर्ती हैं।
गोविंदनगर के रहने वाले विक्रम के दो साल के बच्चे की डायरिया से मौत हो गई। बच्चे का इलाज पहले क्षेत्र का डॉक्टर कर रहा था। बाद में हैलट रेफर किया गया।
इसी तरह रावतपुर के जसवंत के डेढ़ साल के बच्चे की मौत हुई है। बच्चे को निमोनिया के भी लक्षण रहे हैं। निमोनिया से ग्वालटोली के विमलेश (65) और फजलगंज के राकेश (54) की मौत हुई है।
चिकित्सकों ने बताया कि वायरल संक्रमण के बाद निमोनिया दमा रोगियों के लिए घातक है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत राव ने बताया कि बालरोग अस्पताल के सारे बेड फुल हैं।
यह भी पढ़ेंः Girl Raped in Hardoi बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म, एफआईआर
Connect With Us : Twitter | Facebook