इंडिया न्यूज, बिजनौर :
बिजनौर हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा पुल पर नहाने के लिए गए चार युवक अचानक डूब गए। चार युवकों के गंगा में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। दोनों जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई, डूबने वालों में से एक को सकुशल बचा लिया गया। तीन युवकों की तलाश की जा रही है।
बुधवार दोपहर को बिजनौर के बस्टा गांव निवासी वाहिद (25) पुत्र रहमतुल्लाह, फुरकान (20) पुत्र समीम, शाहरुख (23) पुत्र नसीम, वहीं आसिफ (22) पुत्र बाबू भीमकुंड गंगा पुल पर गंगा में नहाने के लिए आए थे। बताया गया कि चारों में से कोई सा भी युवक तैरना नहीं जानता था। इसके बावजूद वह पुल के नीचे की ओर गंगा में नहाने लगे।
गंगा किनारे गहरे पानी पर युवकों को नहाते देख गंगा किनारे पर प्लेज की खेती करने वाले किसानों ने उन्हें गंगा में नहाने के लिए मना किया और कहा कि यहां पर अत्यधिक गहराई है, इसलिए यहां पर नहाना खतरे से खाली नहीं है। इसके बावजूद भी वह नहीं माने और नहाने लगे। नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज होना और अत्यधिक गहराई होने के कारण चारों गंगा में डूबने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे।
युवकों के गंगा में डूबने की भनक लगते ही किसान मौके पर दौड़ पड़े और जान की बाजी लगाकर गंगा में डूब रहे आसिफ को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि उसके तीनों दोस्तों को बचाने में कामयाबी नहीं मिली।
बुधवार दोपहर को भीमकुंड गंगा पुल पर नहाने के लिए आए चार दोस्तों के एक साथ डूबने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उधर, तीनों युवकों के परिजन और रिश्तेदार और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। युवकों को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद से हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
यह भी पढ़ेंः नेपाल में भारतीय बस की जीप से टक्कर में पांच की मौत, दो घायल
Connect With Us : Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…