इंडिया न्यूज, लखनऊ : Free Cylinder On Holi In Up चुनाव से पहले भाजपा ने घोषणा की थी कि सत्ता में वापस आए तो गरीबों को होली पर निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यूपी में भाजपा को प्रचंड़ बहुमत मिला है। ऐसे में गरीबों को गैस सिलेंडर वितरण के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बस सरकार की हरी झंड़ी का इंतजार है।
भारत सरकार की बेहद उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में गरीबों को बिना किसी शुल्क के 1.67 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में करीब साढ़े चार करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारक हैं। सरकार की घोषणा के मुताबिक होली के मौके पर इन्हीं 1.67 करोड़ कनेक्शन धारकों को फ्री सिलेंडर दिया जाना है।
एलपीजी महाप्रबंधक अरुण कुमार का कहना है कि सरकार ने हमसे उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की सूची मांगी जो दे दी गई है। जैसे ही सरकार की ओर से सिलिंडर देने का आदेश मिलेगा वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। सरकार के आदेश के बाद किसी तरह की देरी नहीं होगी।
Connect With Us : Twitter Facebook