होम / आजादी के अमृत महोत्सव : ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पांच से 15 अगस्त तक नि:शुल्क प्रवेश

आजादी के अमृत महोत्सव : ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पांच से 15 अगस्त तक नि:शुल्क प्रवेश

• LAST UPDATED : August 3, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा (Amrit Mahotsav of Azadi) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। वह ताजमहल समेत संरक्षित स्मारकों में पांच से 15 अगस्त तक नि:शुल्क प्रवेश पा सकेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को देशभर में बने संरक्षित स्मारक व स्थलों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की। नए आदेश के तहत ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला सहित देशभर के स्मारकों को नि:शुल्क देखा जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 5 से 15 अगस्त 2022 तक देशभर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों या स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क किया जा रहा है। विश्व धरोहर ताजमहल खास मौकों पर पर्यटकों के लिए नि:शुल्क रहता है।

कई पर्व व दिवसों पर नि:शुल्क रहता प्रवेश

Free entry to All Monuments including Taj Mahal

इनमें ईद और बकरीद की नमाज के समय ताजमहल में प्रवेश का टिकट नहीं लगता है। इस दौरान पर्यटकों को भी नि:शुल्क प्रवेश मिलता है। शाहजहां के उर्स पर ताजमहल में निशुल्क प्रवेश रहता है। विश्व धरोहर दिवस पर भी यह सुविधा मिलती है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी पर्यटकों को ताजमहल में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के साथ पुरुषों को भी नि:शुल्क प्रवेश मिला।

ऐसे लगता टिकट

ताजमहल में प्रवेश के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये, जबकि सार्क और बिम्सटेक देशों के लिए 540 रुपये का टिकट लेना पड़ता है। 15 साल तक के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। वहीं, मुख्य गुंबद के लिए 200 रुपये का टिकट अलग से लगता है।

यह भी पढ़ेंः  गोरखपुर ने पांच सालों में विकास की लगाई लंबी छलांग : सीएम योगी, पहचान को मोहताज शहर पूरे देश में बिखेर रहा चमक

यह भी पढ़ेंः हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश, महानगर व जिला इकाइयां भंग

यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव

यह भी पढ़ेंः सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox