इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Free Ration will Continue To Be Available In UP यूपी के लोगों को लग रहा था कि होली के बाद फ्री राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा, पर अब ऐसा नहीं होगा। योगी सरकार फ्री राशन योजना को विस्तार देने जा रही है। बल्कि योजना कुछ इस तरह की है कि लोकसभा चुनाव तक 15 करोड़ निर्धन लोगों को फ्री राशन का वितरण किया जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर से मार्च तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था है। इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो यानी तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है।
खाद्य व रसद विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में महंगाई के बढ़ने के कारण मुफ्त राशन योजना की अवधि बढ़ाने का उल्लेख किया गया है। ऐसे भी संकेत हैं कि योजना को एक साथ न बढ़ाकर दो से तीन चरणों में बढ़ाया जाए। फिलहाल माना जा रहा है कि छह-छह महीने के लिए योजना का ऐलान हो सकता है। इसमें सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दिए जाने वाले राशन यानी गेहूं व चावल के अलावा एक लीटर तेल, एक किलो चना नमक भी देगी।