होम / Furious Over Khaki Voters in Balia : वोट डालने आ रहे मतदाता को दरोगा ने लाठियों से पीटा

Furious Over Khaki Voters in Balia : वोट डालने आ रहे मतदाता को दरोगा ने लाठियों से पीटा

• LAST UPDATED : March 3, 2022

Furious Over Khaki Voters in Balia

Furious Over Khaki Voters in Balia

इंडिया न्यूज, बलिया :
Furious Over Khaki Voters in Balia  बलिया ( Ballia) जिले में दोकटी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित मतदाताओं को मतदान कराने के लिए टेंपो से लेकर आ रहे योगेंद्र नाथ उपाध्याय को चौकी प्रभारी लालगंज चक्रपाणि मिश्रा ने दौड़ा कर पीट दिया। पुलिस द्वारा पिटाई करने से उनका पैर जख्मी हो गया। उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि वोट डालने के लिए जहां सरकार व प्रशासन प्रेरित करता है। वहीं, उन्हें वोट डालने जाने पर लाठियों से पीटा गया।

कटान से चार किमी दूर हुआ बूथ

योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मेरा घर भूसौला गांव में था। यह मतदान केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर कभी हुआ करता था। किंतु गंगा के भीषण कटान के वजह से भुसौला नरदरा जगदीशपुर के लगभग 70 परिवार का सरकारी पट्टा गांव से करीब चार किलोमीटर दूर जई छपरा में मिल गया है। जहई छपरा से मतदाताओं को लेकर वह मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जा रहे थे कि चौकी प्रभारी ने रोक कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

बड़ा हादसा होने से बचा

योगेंद्र ने बताया कि मैं बार-बार कहता रहा कि साहब कटान पीड़ितों को लेकर जा रहे हैं जो मतदान केंद्र से चार किलोमीटर दूरी पर बसे हैं। किंतु उन्होंने एक भी ना सुने और बुरी तरह पीटते रहे मैंने पूछा क्या क्या गाड़ी चलने पर प्रतिबंध है? किंतु, उन्होंने एक न सुनी। यह तो संयोग अच्छा था कि पुलिस के अचानक हमलावर हो जाने से टेंपो पलटा नहीं पलटा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Also Read : Sixth Phase of Elections in UP : यूपी में नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान, कई जगह ईवीएम में आई खराबी

Read More : Conspiracy to kill BJP Candidate in Ballia : भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर के काफिले पर हमला

Also Read : Ruckus over Distributing Money in Deoria : सपा-भाजपा समर्थकों में मारपीट के बाद फायरिंग, पांच घायल

Read More : Fight in Peoples of SC and Tyagi in Village : दो पक्षों में मारपीट व पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox