G-20
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। जी-20 की बैठक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। संभावनाएं जताई जा रही है कि जी-20 के 4 शिखर सम्मलेन वाराणसी में हो सकते हैं। जी-20 दुनिया के सबसे बड़े देशों का समूह है। इसके सम्मेलन को लेकर वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही पहली बैठक को लेकर की जा रही तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
तैयार हो रही रूप रेखा
जी-20 की बैठक 2023 में अप्रैल के महीने में हो सकती है। पहले सम्मेलन में कृषि मंत्रियों का समूह दुनिया भर में होने वाले कृषि विकास और बदलाव पर चर्चा करेगा। इसके बाद वाराणसी में विकास मंत्रियों की बैठक होगी। इसमें मंत्रियों द्वारा शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं शाशन द्वारा वाराणसी में सितम्बर से दिसंबर के बिच 2 और बैठक की रूप रेखा बनाई जा रही है।
कमेटी का गठन
वाराणसी में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की 4 बैठक को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रहीं है। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाराणसी का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। साथ ही इसको लेकर शहर में 7 कमेटी का भी गठन किया गया है। मिली जानकारी अनुसार बैठक हस्तकला संकुल में होगी।