होम / Gang used to take Contract to make Inspector : दारोगा बनाने का ठेका लेता था गिरोह, एसटीएफ ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Gang used to take Contract to make Inspector : दारोगा बनाने का ठेका लेता था गिरोह, एसटीएफ ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : November 24, 2021

इंडिया न्यूज, गोरखपुर

Gang used to take Contract to make Inspector : 15 लाख रुपये में दरोगा बनाने का ठेका लेनेवाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गोरखपुर एसटीएफ ने तारामंडल इलाके से दबोच लिया। केन्द्र संचालकों से साठगांठ कर यह गिरोह बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों को दरोगा की परीक्षा पास कराने वाला था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस और अन्य पदों की सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा-2021 में गोरखपुर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा की तैयारी है।  टीम सक्रिय हुई तो पता चला कि कुछ लोग नकल कराने की योजना बना रहे हैं।

ये लोग देवरिया बाईपास मोड़ पर कुछ अभ्यार्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपए लेने वाले हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया।

अभ्‍यर्थियों से पैसा लेने जा रहा था गिरोह (Gang used to take Contract to make Inspector)

टीम ने इस गिरोह उस वक्त पकड़ा जब वह अभ्यर्थियों से पैसा लेने जा रहा था। इनकी पहचान एनएसईआईटी के कलस्टर हेड व गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज निवासी अनुभव सिंह, महराजगंज जिले के घुघुली के अहिरौली निवासी नित्यानंद गौड़ व चिलुआताल क्षेत्र के महेसरा निवासी सेनापति सहानी के रूप में हुई।  पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि अभ्यार्थियों से रुपए वसूल कर उन्हें परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के लैब या फिर अलग कमरे में बैठाकर नकल कराते हैं। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।

(Gang used to take Contract to make Inspector)

Also Read : SP Government will be Formed in UP : बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, यूपी में बनेगी सपा की सरकार

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox