इंडिया न्यूज, उन्नाव (Ganga news in UP ) : उन्नाव में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब गंगा चेतावनी बिंदु से 96 सेमी दूर रह गई है। बता दें शनिवार शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 111.110 मीटर था, जो रविवार शाम तक कुल सात सेंटीमीटर बढ़ गया। इससे तटीयवर्ती इलाकों में हलचल है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले साल अक्तूबर माह के अंत में जल स्तर खतरे के निशान 113 मीटर को पार कर 113.040 मीटर पर पहुंच गया था। बताया गया कि इस वर्ष भी अक्तूबर माह में जल स्तर बढ़कर खतरे के निशान को पार कर सकता है। वहीं, गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से कटरी किनारे मोहल्लों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे जलस्तर 111.100 मीटर था दोपहर दो बजे तक जल स्तर स्थिर रहा। शाम छह बजे 111.110 मीटर पर जलस्तर पहुंचा। बताया गया कि पिछले वर्ष 2021 में जल स्तर 111.430 मीटर था। इस बार की अपेक्षा पिछली बार अधिक रहा। वहीं, प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही बाढ़ चौकियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः जालौन सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत
यह भी पढ़ेंः ट्रक-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटे की हालत नाजुक
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रंग में सजी राजधानी, हर वर्ग में दिखा उत्साह
यह भी पढ़ेंः नानी के घर आए दो बच्चों की डायरिया से मौत, मां-बेटी गंभीर
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार वैन के खड़े ट्रक में टकराने से दंपति समेत बेटे की मौत, साला व साढ़ू घायल
Connect With Us : Twitter | Facebook