इंडिया न्यूज, मेरठ (Ganga’s Water Level Wreaked Havoc)। मेरठ के हस्तिनापुर के आसपास गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। भीमकुंड गंगा पुल की अप्रोच रोड पर तीसरे दिन गंगा के जलस्तर ने भारी तबाही मचाई। पीडब्ल्यूडी ने अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए थे। सोमवार की देर शाम सभी वादे धराशायी हो गए। रविवार और सोमवार को दिन में कटान रोकने के लिए मजदूरों द्वारा लगाई गईं सैकड़ों बल्लियां पानी के एक ही झटके में उखड़कर बह गईं। वहां खड़े आसपास के सैकड़ों लोग देखते रह गए।
गंगा के कटान को रोककर अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के लिए लगाए गए मजदूर पानी के भीषण कटान के सामने बेबस नजर आए। गंगा ने तीसरे दिन पुल की अप्रोच रोड पर जमकर कहर बरपाया और कई मीटर की अप्रोच रोड भरभराकर गंगा में समाती रही। गंगा में बढ़ते जलस्तर और तेज प्रवाह के कारण तटवर्ती लोगों में भय व दहशत का माहौल है। यद्यपि प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्था को दुरूस्त करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी लोग डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः मारा गया अल कायदा चीफ जवाहिरी, अमेरिका को मिली बड़ी सफलता