Ghaziabad
इंडिया न्यूज, गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। रील्स एवं वीडियो बनाते वक़्त होने वाली मौतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर गाजियाबाद से सामने आया है। बीती रात रील बनाते वक़्त एक युवती व दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनो रील बना रहे थे। रील बनाते बनाते तीनो ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक का है। रेलवे फाटक के पास रील बनाते समय तीनो की दर्दनाक मौत हो गई। स्टेशन मास्टर से मिली जानकारी अनुसार यह तीनो रेलवे ट्रैक के पास रील बना रहे थे कि तभी तेज रफ़्तार से आरही ट्रैन की चपेट में आगए। जब तीनो रील बना रहे थे तभी वहां के रेलवे ट्रैक से पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन तेज रफ़्तार से गुजारी और इन तीनो को अपने चपेट में ले ली। ट्रैन के चपेट में आते ही तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो मृतकों का शव बरामद किया। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा तीनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा से मिली जानकारी अनुसार युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष वही दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष होगी। मामले की जाँच पड़ताल जारी है।