Ghaziabad
इंडिया न्यूज, गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में सोमवार की रात बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख रुपए लूट लिए। सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की है। पीड़ित व्यापारी से भी पूछताछ की गई है। थाना नंदग्राम में केस दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है।
#गाजियाबाद
स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख की लूट
बाइक सवार बदमाशों ने की लूट
गाजियाबाद से दिल्ली जा रहा था कारोबारी
नंदग्राम थाना क्षेत्र का मामला#Ghaziabad @ghaziabadpolice #UP #IndiaNewsUP pic.twitter.com/s00p0VbUnW— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 20, 2022
दिल्ली से लौट रहा था मुरादनगर का कारोबारी
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर निवासी फरमान स्क्रैप कारोबारी है। सोमवार रात फरमान दिल्ली में स्क्रैप बेचकर कार से मुरादनगर लौट रहा था। आरोप है कि नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने हथियार के बल पर ओवरटेक करके कार रुकवाई। हथियार की बट से शीशा तोड़ा और कैश से भरा बैग लूट लिया। जाते–जाते बदमाशों ने फायरिंग की और पीछा करने पर गोली मारने की धमकी दी। फरमान के मुताबिक, बैग में 44 लाख रुपए रखे हुए थे।
DCP (सिटी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कारोबारी के मुताबिक ये वारदात सोमवार रात करीब 8 बजे की है। थाना नन्दग्राम को ये सूचना मिली कि एक स्क्रैप कारोबारी से घर जाते समय भट्टा नम्बर 5 के पास अज्ञात बाइक सवारों द्वारा बैग छीन लिया गया है। कारोबारी ने इस बैग में लगभग 44 लाख रुपये होना बताया गया। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। थाना नंदग्राम पर FIR दर्ज करके घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।