India News UP (इंडिया न्यूज़),Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में एक घर में एलपीजी गैस का सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मां और दो बेटियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं परिवारप के चार लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में चल रहा है। प्राथमिक सूचना के अनुसार ये मकान टीला मोड़ थाना इलाके की डिफेंस कॉलोनी में अंडर कंस्ट्रक्शन में चल रहा था।
रसोई में खाना बनाते समय यह हादसा हुआ। सभी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां महिला और दो बेटियों की मौत हो गई है। घर के बाहर गेट पर वेल्डिंग का कुछ काम चल रहा था। संभव है कि वेल्डिंग की चिंगारी रसोई गैस सिलेंडर तक पहुंच गई हो। या फिर आग लगने का कोई और कारण हो सकता है।
इधर, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आई और आग पर काबू पा लिया गया। इस मामले में एसीपी टीला मोड़ ने बताया कि स्थानीय लोगों से खबर मिली है कि थाना टीला मोड़ क्षेत्र के डिफेंसकोव में एक घर में आग लग गई है।
ALSO READ: समुद्र किनारे रोमांस कर रहे थे लड़का-लड़की… अचानक मामला हुआ भयानक
पुलिस ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना देकर कमरे में लगी आग को बुझाया और घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और बाकी चार लोगों का उपचार चल रहा है। अभी तक की जांच में पता चला है कि खाना बनाते समय पाइप लाइन में गैस फंसने से घर के कमरे में आग लग गई। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…