India News (इंडिया न्यूज) Ghaziabad News: गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद है। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके नेहरू नगर में घर में घुसे चोरों ने एक फैक्ट्री मालिक के घर पर 30 लाख से ज्यादा की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की तस्वीरें और हरकतें कैद हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज में 5 बदमाश नजर आ रहे हैं । सभी बदमाश कच्छे और टीशर्ट में हैं । घटना बीते रविवार देर रात की है । नेहरू नगर इलाके में मेयर आवास से कुछ दूरी पर एक घर में बदमाश नंगे पांव घर की दीवार कूद कर घर के अंदर दाखिल हुए। चोर खिड़की की जाली काट कर, खिड़की पर लगी ग्रिल निकाल ली। एक बदमाश ने घर का दरवाजा खोला जिसके बाद सभी बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए।
घर पर पीड़ित फैक्ट्री मालिक अभिनव अग्रवाल, उनकी पत्नी , बेटे के साथ ही उनके पिता कुल 4 लोग मौजूद थे। चोर इतने शातिर थे की घर में मौजूद चारो लोगो को घटना का पता ही लग पाया। बदमाशों ने घर में सो रहे लोगों के कमरों की कुंडलियां बाहर से बंद कर दी और घर में रखे लाखों की ज्वैलरी कैश कीमती घड़ियां और अन्य कीमती सामान चोरी कर वहां से फरार हो गए। सुबह जागने पर घर में मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई।
जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। बदमाशों ने घर में घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरे की तार भी काट दी । घटना की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। एसीपी नंद ग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण पुलिस द्वारा किया जाएगा।
Also Read: