इंडिया न्यूज, गाजियाबाद :
Ghaziabad Police Encounter with Thieves : गाजियाबाद पुलिस की बुधवार देर रात करीब एक बजे फैक्ट्रियों से सामान चुराने वाले चोरों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों ओर से गोलियां चली। एक बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और हापुड़ जिले में 17 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। (Ghaziabad Police Encounter with Thieves)
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सिहनी गेट थाने की पुलिस की मुठभेड़ बुधवार रात मेरठ रोड स्थित एएलटी फ्लाईओवर किनारे सर्विस रोड पर हुई। घायल बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना उस्मान उर्फ भूरा है। वह गाजियाबाद जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व अपाचे बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान उर्फ भूरा ने बताया की होली के आसपास उसने अपने अन्य साथियों सहित धौलाना क्षेत्र के गांव खिचड़ा में कॉपर की फैक्ट्री से 9-10 टन माल चुराया था। अगली घटना लोहियानगर इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद में करनी थी, इसीलिए आज रेकी करने आए थे। उस्मान ने पूछताछ में कई और घटनाएं कुबूली हैं। आरोपी के खिलाफ गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सूरजपुर पर 13, थाना फेस-3 पर 3 और हापुड़ देहात थाने पर एक मुकदमा दर्ज है। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
(Ghaziabad Police Encounter with Thieves)
Also Read : Major Road Accident in Firozabad : हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत