इंडिया न्यूज, महोबा।
Girl Hurt by Rape Commits Suicide : रेप पीडि़ता ने आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तो की लेकिन उसकी गिरफ्तार के लिए कोई कार्यवाही नहीं की। इससे पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी लगातार पीड़िता और उसके परिवार को धमका रहा था। इससे आहत होकर पीड़िता ने आत्महत्या की। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है। (Girl Hurt by Rape Commits Suicide)
परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी। तीन दिन पहले हुए रेप पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने प्रताड़ना के बाद उसका वीडियो बनाया और जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने कोई कार्यवाही आरोपी के खिलाफ नहीं की और इससे आहत युवती ने आत्महत्या कर ली।
मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी किशोरी घर में अकेली थी और मौका पाकर प्रेम कुमार ने घर में घुस गया और उसने नाबालिग के साथ रेप किया। उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद किशोरी ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई तो परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। (Girl Hurt by Rape Commits Suicide)
पुलिस की कार्रवाई न होने और आरोपियों की धमकी से परेशान होकर लड़की ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रेमकुमार कुशवाहा के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
(Girl Hurt by Rape Commits Suicide)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…