होम / Gonda Depot Going To Lucknow Overturned :  लखनऊ जा रही गोंडा डिपो की पलटी, दो की हुई मौत करीब दो दर्जन हुए घायल, रामनगर के घाघराघाट के पास हुआ हादसा

Gonda Depot Going To Lucknow Overturned :  लखनऊ जा रही गोंडा डिपो की पलटी, दो की हुई मौत करीब दो दर्जन हुए घायल, रामनगर के घाघराघाट के पास हुआ हादसा

• LAST UPDATED : January 24, 2022

इंडिया न्यूज, बाराबंकी:

Gonda Depot Going To Lucknow Overturned बहराइच हाईवे पर घाघराघाट के निकट रोडवेज की एक बस पलट गई। बस खाई में गिरी और इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि कुछ का रामनगर सीएचसी पर इलाज चल रहा है।

हादसा सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हुआ। बस बलरामपुर से लखनऊ जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग गए। एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। घायलों में गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर और श्रावस्ती आदि जिले के यात्री शामिल हैं।

दुर्घटना में दो की हुई मौत Gonda Depot Going To Lucknow Overturned

हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। इसमें सीतापुर के सदरपुर थाना के पिपराखुर्द के श्यामलाल के 36 वर्षीय पुत्र नरेंद्र और बलरामपुर के बालापुर थाना के मोझनी के 50 वर्षीय बृजेश कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।

पुलिस ने शुरू कराया रेस्क्यू Gonda Depot Going To Lucknow Overturned

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और उसने बस को क्रेन से सीधा कराया। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को निकालकर सीएचसी भेजने का काम शुरू किया। एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के साथ घायलों के उपचार आदि की व्यवस्था की। हादसे की सूचना पर एआरएम आरएस वर्मा और एआरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।

Also Read : BKU Leader Rakesh Tikait Announced : भाकियू नेता राकेश टिकैत का ऐलान, चुनाव में किसी दल को समर्थन नहीं

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox