होम / Gonda News: मोहम्मद रईस पाकिस्तानी एजेंट के पिता की छोटी सी साईकल की दुकान, परिजनों ने कहा सरकार दे सजा…

Gonda News: मोहम्मद रईस पाकिस्तानी एजेंट के पिता की छोटी सी साईकल की दुकान, परिजनों ने कहा सरकार दे सजा…

• LAST UPDATED : August 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Abhishek Singh, Gonda News: यूपी एटीएस ने गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा के रहने वाले पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आई एस आई एजेंट मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। दो माह पहले मोहम्मद रईस मुंबई से अपने घर लौट था। यूपी एटीएस को रईस के खिलाफ सेना सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं को आई एस आई तक पहुंचाने के अहम सबूत मिले हैं। रईस अपने घर से 7 साल पहले मुंबई गया था। और वहां पर एक होटल में वेटर का काम करता था। रातो रात करोड़पति बनने का सपना देखने के कारण वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया।

कौन है मोहम्मद रईस 

गोंडा जिले के तरबगंज थाना के गांव दीन पुरवा के रहने वाले रईस अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। उसके पिता मोहम्मद हुसैन गांव में ही एक छोटी सी साइकिल की दुकान चलाते हैं। बड़ा भाई मोहम्मद शमीम की साइकिल की दुकान है। दूसरे नंबर का भाई मोहम्मद शफीक कानपुर में नौकरी करता है। रईस तीसरे नंबर पर था यह मुंबई में वेटर का काम करता था। चौथे नंबर का यानी सबसे छोटा भाई मोहम्मद काले मुंबई में बेकरी का काम करता है। रईस के गिरफ्तारी के बाद उसके पिता और मां बिलख रही हैं शायद उन्हें भी यह नहीं पता था कि उनका बेटा अब देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया है।

रईस के पिता मोहम्मद हुसैन की चचेरी बहन जैतुननिशा पाकिस्तान के कराची शहर में रहती है। रईस के चाचा अब्दुल मजीद दो माह के वीजा पर एक माह पहले पाकिस्तान गए हैं। जहां वह अपनी बहन जैतुननिशा के घर पर हैं। परिजनों संग ही मोहम्मद रईस भी बुआ जैतुननिशा से फोन पर बातचीत करता था। पाकिस्तान के हालात और यहां अपनों पर होने वाले जुल्म की मनगढ़ंत कहानी भी वह बुआ और रिश्तेदारों को सुनाता था। मासूम दिखने वाले मोहम्मद रईस को स्थानीय लोग सीधा व साधारण युवक समझते थे। उसके आईएसआई एजेंट होने के खुलासे से हर कोई हैरान है।

अरमान ने रईस को भारत के खिलाफ भड़काया 

यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई के एजेंट मोहम्मद रईस को गोंडा से गिरफ्तार किया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी यूपी एटीएस को दी गई थी। यूपी एटीएस ने जांच पड़ताल शुरू किया तो सारा मामला सामने आ गया। रईस अपने घर से मजदूरी करने मुंबई गया था। वहां पर अकरम नाम के व्यक्ति से इसकी मुलाकात हुई। अरमान ने भारत में मुस्लिमों पर जुल्म और बाबरी मस्जिद की शहादत का जिक्र करते हुये रईस को भड़काया और भारत के खिलाफ जासूसी करने के प्रेरित किया।

रईस को पाकिस्तानी एजेंट ने सऊदी सऊदी जाने का दिया झासा

रईस ने अरमान को बताया कि वह सऊदी सऊदी अरब जाकर काम करना चाहता है। इस पर अरमान ने कहा कि मै तुम्हारा नम्बर पाकिस्तान के एक व्यक्ति को दे दूंगा। वह तुम्हें कॉल करेगा। अगर तुम उसकी बात पर खरा उतर गए। तो वह तुम्हें भारत के खिलाफ काम करके बदला लेने का मौका देगा। इसके बदले तुम्हें मोटी रकम मिलेगी। साथ ही साथ दुबई में नौकरी भी दिला देगा। फिर वर्ष 2022 में रईस के पास एक विदेशी व्हाट्सएप कॉल आई। उसने अरमान का जिक्र करते हुए बात किया। उसने हुसैन नाम के किसी व्यक्ति के बारे में बताया कि वह तुमसे बात करेगा, और तुम्हें क्या करना है। यह बताएगा। इसके बाद रईस और हुसैन की बात होने लगी। हुसैन ने अपने को पाकिस्तानी एजेंट बताया उसने कहा कि हमें आपके साथ काम करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस काम के बदले में हुसैन ने रईस को पैसे देने का वादा किया।

यूपी एटीएस की पूछताछ में रईस ने बताया

यूपी एटीएस की पूछताछ में रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो और कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी हैं। इसके साथ उसने अपने दोस्तों को भी आईएसआई के साथ जोड़ा। रईस को पाकिस्तान के हैंडलर ने बांग्लादेशी नंबर मुहैया कराया था। रईस को इसके बदले में 15 हजार रुपए भी मिले थे। पाकिस्तानी जासूसों से भारत विरोधी बातचीत करने के व्यापक सबूत मिले हैं। जो आज भी रईस की मोबाइल में मौजूद हैं। अब यूपी एटीएस अरमान और रईस के दोस्त सलमान की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Also Read: Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में हारी हुई सीटों पर BJP ने सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी, 23 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का ये है प्लान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox