Gonda
इंडिया न्यूज, गोंडा (Uttar Pradesh)। गोंडा जिला जेल में 24 घंटे पहले लाए गए एक बंदी की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वह जमीन घोटाले में आरोपी था। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार की शाम जेल में हुआ था दाखिल
परसपुर के खैरा वृंदावन निवासी सालिकराम सिंह बैनामा घोटाले के आरोपित हैं। बीस मुकदमों के आरोपित को नगर पुलिस व एसओजी ने 24 घंटा पहले गिरफ्तार किया था। जेल प्रशासन का कहना है कि सोमवार की शाम को सालिकराम को जेल में दाखिल किया गया था। मंगलवार की भोर में उसकी तबीयत खराब हो गई।
प्रभारी जेल अधीक्षक /जेलर एसपी मिश्र ने बताया कि सालिकराम को कल देर रात डेढ़ बजे पेट दर्द की शिकायत थी। जिसका जिला जेल में डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा था। सुबह दुबारा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जानकारी होने पर उसे सुबह 5:30 बजे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान सुबह 7:30 बजे उसकी मौत हो गई।
पहले नहीं खराब थी तबीयत
वहीं जिला अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने कहा कि पहले उनकी तबीयत खराब नहीं थी। पुलिस पर पिटाई करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल चिकित्सकों ने बीमार होने की बात कही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: ठेकेदार 3 साल में नहीं बना सका 15 किमी रोड, जगह-जगह खोद डाले गड्ढे; लगा एक करोड़ का जुर्माना