इंडिया न्यूज, कानपुर
Goods Train Derails in Kanpur Outer : कानपुर चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह सुबह करीब 4:30 बजे मथुरा जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसा इंजन में मवेशी टकराने से हुआ। घटना के चलते कानपुर- फर्रुखाबाद रूट पर कई ट्रेनें बाधित हो गई। करीब एक दर्जन ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई। करीब 4 घंटे तक मरम्मत का काम चला। उसके बाद आवागमन शुरू हो पाया। ( Goods Train Derails in Kanpur Outer)
हादसे की वजह से कानपुर-फर्रुखाबाद रूट की एक दर्जन ट्रेनों को चौबेपुर के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया। एक ट्रेन बर्रराजपुर स्टेशन तो अन्य ट्रेनों को मंधना स्टेशन के पास खड़ा किया गया। इसके अलावा मंधना स्टेशन पर कासगंज पैसेंजर और चौबेपुर स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस कई घंटे तक ख़डी रही l
यह भी पढ़ेंः समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य, जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा