Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर एम्स में अब उपलब्ध होगें शेल्टर होम, परिचारक अब नहीं खाएंगे धक्के

India News(इंडिया न्यूज़), Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर एम्स में कमजोर आर्थिक क्षमता वाले मरीज व उनके परिजन परिसर में इधर-उधर टहलकर रात गुजारने को विवश होते हैं। ऐसे मरीजों व उनके परिजनों के लिए अब एम्स परिसर में ही इमरजेंसी वार्ड से थोड़ा आगे जाने पर बने शेल्टर होम में बेड उपलब्ध होगा।अपने मरीज का उपचार कराने आए तीमारदारों को अब सड़क पर रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। मरीजों के परिजनों के लिए एम्स परिसर में भी शेल्टर होम शुरू हो गया है। यहां 75 रुपये में एक रात के लिए बेड उपलब्ध होगा। अभी इसकी क्षमता 50 बेड की है, जिसे आगे 175 बेड तक बढ़ाया जाएगा।

शेल्टर होम में अब होगें बेड उपलब्ध

हर दिन करीब ढाई हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इसके अलावा करीब 700 मरीज अलग-अलग वार्ड में भर्ती रहते हैं। गोरखपुर शहर व जिले के अन्य हिस्सों से आए मरीज व उनके परिजनों को अगर यहां रुकना पड़े तो कोई न कोई उपाय कर लेते हैं, लेकिन बगल के जिलों कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया तथा पड़ोसी राज्य बिहार के छपरा, सीवान, बेतिया, बगहा के मरीजों को काफी दिक्कत होती है। यहां नेपाल के मरीज भी आते हैं।आर्थिक रूप से संपन्न लोग तो अपने लिए होटल या लाॅज में कमरा बुक कर लेते हैं, लेकिन कमजोर आर्थिक क्षमता वाले मरीज व उनके परिजन परिसर में इधर-उधर टहलकर रात गुजारने को विवश होते हैं। ऐसे मरीजों व उनके परिजनों के लिए अब एम्स परिसर में ही इमरजेंसी वार्ड से थोड़ा आगे जाने पर बने शेल्टर होम में बेड उपलब्ध होगा।

एम्स कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने किया उद्घाटन

बृहस्पतिवार को इसका उद्घाटन एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने किया। उन्होंने बताया कि दो मंजिला भवन में 25-25 बेड उपलब्ध है। पुरुषों को भूतल पर और महिलाओं को प्रथम तल पर बेड उपलब्ध कराया जाएगा। यहां अलग से कपड़े धोने और सुखाने के लिए जगह उपलब्ध रहेगी , जिससे मरीज व उनके साथ वालो को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

प्राथमिकता के आधार पर रैन बसेरा होगा उपलब्ध

उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर रैन बसेरा आवंटित किया जाएगा। पुरुष मरीज के एक तीमारदार और महिला मरीज के मामले में दो तीमारदार को बेड आवंटित किया जाएगा। प्रतिदिन एक बेड के लिए 75 रुपये चार्ज लगेगा। हमने 50 बिस्तरों से शुरुआत की है जो समय के साथ बढ़कर 150 बिस्तरों तक पहुंच जाएगी। भर्ती मरीज के परिजन ओपीडी भवन के बिल काउंटर से बेड बुक करा सकते हैं।
Indianews UP Team

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago