होम / स्मार्ट मीटर में एक महीने में खर्च हुई तीन से दस यूनिट बिजली, होगी जांच

स्मार्ट मीटर में एक महीने में खर्च हुई तीन से दस यूनिट बिजली, होगी जांच

• LAST UPDATED : April 21, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

Gorakhpur Electricity Smart Meter  बिजली विभाग ने गोरखपुर में स्मार्ट मीटर लगाए थे। पर हुआ कुछ इस तरह की महकमे को इन मीटरों की गुणवत्ता पर शक हो गया है। इसके चलते महानगर के 550 मीटरों की जांच का फैसला लिया गया है। इन स्मार्ट मीटर में पूरे महीने का बिजली का खर्च तीन यूनिट से 10 यूनिट के बीच में है। इनमें घरेलू और व्यावसायिक श्रेणी के कनेक्शन हैं।

क्यों कम खर्च हो रही है बिजली होगी जांच

स्मार्ट मीटर में खपत हुई बिजली का बिल सर्वर से हर महीने बन जाता है। बिल बनने के बाद संदेश उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर चला जाता है। पिछले महीने बिजली निगम के सर्वर ने 550 ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई जिनमें से ज्यादातर का बिजली का उपभोग तीन से 10 यूनिट था। इनमें से कुछ कनेक्शन पांच किलोवाट तक के भी हैं। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर एक-एक स्मार्ट मीटर की जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा है।

ये भी पढ़ेंः गुरु तेगबहादुर के पग से पावन हुई माटी, पड़ गया नाम गुरुद्वारा गुरु का ताल 400th Prakash Parv of Sikh Guru Tegh Bahadur

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox