इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Gorakhpur News गोरखपुर वन विभाग ने कुसम्ही जंगल में करीब एक एकड़ में एक आरोग्य वन स्थापित किया है। इस वन में नीम, अर्जन, बहेड़ा, सहजन, गिलोय, अश्वगंधा, तेजपत्ता, केमोमाइल, लेमन वाम, लेमन ग्रास सहित 22 प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। यहां करीब पांच सौ से अधिक पौधे मौजूद हैं। इसके साथ ही साथ बोर्ड पर इन पौधों का औषधीय महत्व लिखा हुआ है। उद्देश्य यह है कि लोग इस वन में आकर भरपूर आक्सीजन प्राप्त करें। साथ ही दुर्लभ औषधीय पौधों की पहचान कर सकें और उसका महत्व जानें। अधिक से अधिक औषधीय पौधों का रोपण करके अपनी सेहत सुधारें।
कोरोना काल में लोगों के समझ में यह बात समझ में आ गई कि जीवन के लिए आक्सीजन व औषधि दोनों जरूरी हैं। किस औषधीय पौधे की क्या उपयोगिता है और उसका स्वरूप कैसा है, कुसम्ही जंगल में स्थापित आरोग्य वन से लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है।