इंडिया न्यूज, गोरखपुर
GORAKHPUR NEWS : गोरखपुर में DIG बंगला के पास JS अस्पताल के बाहर शनिवार को फायरिंग की गई। हॉस्पिटल मालिक के मुताबिक, अस्पताल के बाहर फायरिंग से पहले डॉक्टर के दोस्त को भी धमकी दी गई थी। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों घटनाओं के बीच कनेक्शन क्या है। फिलहाल 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तारामंडल के विवेकपुरम कालोनी में रहने वाले आदर्श सिंह का DIG बंगला के पास JS हास्पिटल है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि शनिवार की सुबह सूरज सिंह, राहुल शर्मा, विनय यादव और विशाल सिंह बाइक से उनके हॉस्पिटल के बाहर पहुंचे। इन लोगों ने असलहा से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है। (GORAKHPUR NEWS )
आदर्श के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बुद्ध विहार पार्ट बी में रहने वाले उनके दोस्त शिवम अग्रहरी के घर पहुंचकर भी असलहा दिखाकर धमकाया था। इसके अगले दिन यानी शनिवार को उनके हास्पिटल पहुंचकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी थी। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि हास्पिटल के बाहर फायरिंग क्यों हुई इसकी जांच चल रही है। संचालक की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(GORAKHPUR NEWS )
यह भी पढेंः आज फिर ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, रेडियो-टीवी कार्यक्रम का होगा 91वां एपिसोड