India News (इंडिया न्यूज़), Sushil Kumar, Gorakhpur News: डेंगू का बढ़ता प्रकोप, 38 मरीजो ने बढाई टेंशन, लगातर बढ़ रहे मरीजो के कारण अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है, आलम ये है, कि हर दिन कोई न कोई पेशेंट किसी न किसी वार्ड में मिल रहा है, जिसको देखते हुए अधिकारी जहा ग्राउंड पर निरिक्षण कर रहे है, वही वार्डो में फागिंग करा कर लोगो को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है, और बकायदा इसके लिए टीम भी गठित की गई है|
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सोमवार को जिले में एक युवती और किशोर समेत बुखार के पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, इसके साथ ही जिले में डेंगू पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है, 20 ग्रामीण क्षेत्र और 18 शहरी क्षेत्र के निवासी है, शहरी क्षेत्र वालों में ही आठ राप्ती नगर कालोपनी के निवासी हैं, बाकी अभी तकरीबन 15 जिला अस्पताल के स्पेशल वार्ड जिसे डेंगू वार्ड में तब्दील किया गया है, वहा भर्ती है, यानी डेंगू वार्ड में 20 बेड है, जिनमे से 15 पर मरीज भर्ती है। सभी पर पेशेंट एडमिट है, और हर एक बेड पर मछरदानी सहित तमाम व्यवस्थायें है, और उनका इलाज भी प्रापर तरीके से किया जा रहा है।
सीएमओ आशुतोष दुबे की माने तो इस मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है, और मरीजो की संख्या में इजाफा होने लगता है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जगह जगह छिडकाव के साथ साथ लोगो को भी जागरूक करता है, कि आस पास पानी न इकट्ठा होने दे, ताकि डेंगू के लार्वा इसमें न पनप पाए, इसके साथ ही अगर तेज बुखार आँखों के पीछे दर्द और हड्डियों में दर्द हो तो तत्काल जाँच करा कर अस्पताल में इलाज कराए, बाकी इसके रोक थाम को लेकर लगातर हमारी टीम के द्वारा इस पर नजर रखी जा रही है।
जिले में एक तरफ जहा डेंगू के मरीज बढ़ रहे है, और इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू की रोकथाम को लेकर दावे किये जाने वाले सभी वादे खोखले साबित हो रहे है, इसका उदाहरण सड़को के किनारे नालियों में गंदगी और सबसे बड़ी लापरवाही हरिओम नगर तिराहे पर देखने को मिली, जहां से जिला अधिकारी का आवास महज चंद कदमों पर है, इस तिराहे पर एक फौआरा लगाया गया है, उसमें जमा पानी न जाने कितने महीनों और सालों का है, और वहां पानी बदबू कर रहा है, और अभी तक इस तिराहे पर कोई भी टीम नहीं आई ऐसे में इस तरह के हालात हर इलाके के गलियों और नालियों के होंगे तो कैसे डेंगू से लड़ाई लड़ा जा सकता है, जिसका ग्राउंड से जायजा लिया हमारी इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने।
गोरखपुर में बढ़ते डेंगू के मरीजो की संख्या लगातार बढती जा रही है, और ऐसे में आज का आंकडा तकरीबन 38 पहुंच गया है, जिनमे से 18 शहरी है, बाकी 20 ग्रामीण, ऐसे में 15 जिला अस्पताल में भर्ती है, गोरखपुर में डेंगू के मरीजो को लेकर जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड को डेंगू वार्ड बना दिया गया है, जिसमे 20 बेड बनाये गए है, इनमे से 15 बेड पर मरीज है, और उनको देखते हुए सभी बेडो पर मछरदानी की व्यस्व्था की गई है, और साफ़ सफाई की पूरी व्यस्व्था मुकम्मल की गई है, ताकि मरीजो और उनके तीमारदारो को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
डेंगू के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते नगर निगम भी निरिक्षण करके स्थलीय जायजा ले रहा है, ताकि कोई कमी न रह जाए, इसको लेकर निगम कोविद के दौरान फागिंग के वाहनों का भी इस्तेमाल करके उन वाहनों से भी छिडकाव करा रहा है, यानी शहर में दो वीआइपी के लिए आरक्षित कर बाकी सभी 80 वार्डो में छिडकाव कराने के लिए टीम बना कर सभी को निर्देशित कर दिया गया है।
गोरखपुर में जिस तरह से डेंगू अपना पाँव पसार रहा है, उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, और इस कारण टीम बना कर सभी वार्डो में छिडकाव कराया जा रहा है, साथ ही सभी लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है, की अपने आस पास कही कोई गंदगी न होने दे पानी क जल जमाव न होने दे, और सभी जगहों पर नालियों में जला हुआ मोबिल और एंटी लार्वा का छिडकाव करे, ताकि डेंगू के प्रकोप से सबके साथ से बचा जा सके।