होम / Gorakhpur News: आर्मी के जवानों की करेगा रोबो टैंक हिफाजत, मिनी सेंसर युक्त टैंक अब दुश्मनों के दांत करेगा खट्टे… 

Gorakhpur News: आर्मी के जवानों की करेगा रोबो टैंक हिफाजत, मिनी सेंसर युक्त टैंक अब दुश्मनों के दांत करेगा खट्टे… 

• LAST UPDATED : August 21, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Sushil Kumar, Gorakhpur News: आर्मी के जवानों की करेगा रोबो टैंक सुरक्षा, सेंसर युक्त टैंक टेरीरिस्ट के मंसूबो को करेगा नाकाम उन्हें चटाएगा धुल, जी हां देखने में ये छोटा है, लेकिन काम बड़ा करता है, यानी छोटा पैक बड़ा धमाका, गोरखपुर के गीडा के आईटीएम् के इन बच्चो ने एक ऐसा गैजेट बनाया है, जिससे न केवल सीमा पर जवानों की रक्षा करेगा बल्कि दुश्म्नों को पल भर में मौत के घाट उतार देगा देखिये इंडिया न्यूज़ पर सेंसर युक्त हाईटेक मिनी आर्मी टैंक।

आईटीएम के छात्र ने बनाया टैंक

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन के 6 छात्रों ने मिलकर सेना के जवानों की सुरक्षा के लिये एक नैनो रोबो टैंक तैयार किया है, आकार मे छोटा दिखने वाला ये रोबो टैंक दुश्मन के बंकर और टैंक को नष्ट करने की क्षमता रखता है, बॉर्डर पर देश के जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईटीएम के छात्र अमित श्रीवास्तव, मुस्कान शेख, अमृता कुमारी, अभिषेक गुप्ता, शालिनी, सिद्धार्थ मौर्या, ने एक ऐसा नैनों रोबो टैंक बनाया हैं, ज़ो दुश्मनों पर गोलियाँ बरसाने में सक्षम होगा।

नैनों टैंक के बारे मेें

नैनों टैंक का वजन लगभग डेढ़ किलोग्राम है, इसमें लगे गन को वायर लैस सिस्टम की मदद से सेना के जवान बिना इंटरनेट की मदद से दूर से कैमरे व स्क्रीन की मदद से दुश्मन की नजर में आए बिना उन पर गोला बारी कर सकेंगे, ये नैनो टैंक दुश्मन के बिछाये लैंडमाइन को भी नष्ट कर सकता है, रेडियो रिमोट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस ये नैनों रोबो टैंक दुश्मन की गतिविधि पर नजर रखेगा, इसे बनाने में तक़रीबन 18000 का खर्च आया है, इस टैंक को बनाने में गियर मोटर, गन बैरल पाईप, रेडियो रिमोट, 3.7 वोल्टेज बैटरी, मिनी एलसीडी स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर, रेडियो कैमरा इत्यादि उपकरणों का प्रयोग किया गया हैं।

इस आर्मी रोबो टैंक को आगे ये बच्चे और मोडिफाई करेंगे और इसमें हैंड ग्रेनेट गोला और एक साथ कई बम रख कर उसे दुश्मनों के रेंज में छोड़ कर बड़े आसानी से आकर एक निश्चित स्थान यानी अपने बनकर या कंट्रोल रूम में बैठ कर ब्लास्ट करके दुश्मनों को ढेर कर सकते है, और आगे इसे नेट के थ्रू जोड़ कर उसे किसी भी जगह से आपरेट कर सकते है, ऐसी भी तकनीकी का इस्तेमाल कर सकते है, इसको लेकर बच्चे काम कर रहे है, और महज चंद महीनो में ये रोबो टैंक और भी शक्तिशाली बन कर सामने आयेगा इस रोबो टैंक को लेकर जायजा लिया हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने और इन बच्चो से भी बात की|

संस्थान के निदेशक ने कहा

संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के. सिंह ने बताया, कि हमारे कॉलेज में इन्नोवेशन सेंटर है, जिसमे छात्र अपने नए-नए आईडिया के ऊपर कार्य करते हैं, और देश एवं समाज के लिए उपयोगी यंत्रो का निर्माण कर रहे हैं, संस्थान के छात्रों ने देश के जवानों की सुरक्षा के लिये एक नैने रोबो आर्मी टैंक तैयार किया है, ज़ो दुश्मन की नजर में आये बिना उन पर नजर रख सकता हैं। छात्रों के द्वारा बनाये गये इस उपकरण को देख के संसथान के अधिकारियों ने इसे और मोड़ीफाई होने के बाद पेटेनड करायेंगे|

गोरखपुर के आईटीएम् गीडा के बच्चो के द्वारा समय समय पर आर्मी के जवानो के लिए देश के हिफाजत के लिए इसी तरह के गैजेट बनाये जाते रहे है, लेकिन ये गैजेट दुश्मनों के लिए काल बन करूँ पर टूटेगा और उन्हें निस्तोनाबुत कर देगा और इसमें हमारे देश के जवान भी सुरक्षित रहेंगे जो अपनी जान की प्रवाह किये बगैर हमारी आपको और सीमा की सुरक्षा करते है, निश्चित रूप से इन बच्चो के द्वारा तैयार किया गया ये गैजेट आने वाले समय में जवानों के लिए हमारे देश के लिए किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं होगा|

 

Also Read: Saharanpur News : पुलिस से मुठभेड़ के बाद टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की जांच

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox