Gorakhpur
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, गोरखपुर: सीएम साहब माफियाओं से दिलाया निजात, अब मछरो से दिला दो निजात, ये हम नहीं बल्कि गोरखपुर के चिकित्सक कह रहे है, गोरखपुर या प्रदेश में जिस तरह से मछरों से हो रहे अनगिनत बीमारियों से निजात दिलाने के लिए पहल की जरूरत है, और इसको लेकर चिप कैम्पेनर डॉ आरएन सिंह ने पत्र लिख कर मांग की है, इस पत्र में लिखा है, जिस तरह से माफियाओं से निजात दिला दिया अब मछरो से निजात दिला कर प्रदेश को मछरो से होने वाले बीमारियों से निजात दिलाइये, देखिये इंडिया न्यूज़ पर सीएम साहब मछरो से निजात दिलाइये।
मछरों के कोहराम से कराह रहे लोग
प्रदेश का कोई भी जिला इन मछरों से होने वाले बीमारियों से अछूता नहीं है, खास कर बारिश के मौसम में इन मछरोम के कोहराम से हर कोई कराह रहा है, अब ऐसे में इन मच्छर से सिर्फ एक व्यक्ति निजात दिला सकता है, और वो है, और वो है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसा मनना है , गोरखपुर के चिकित्सक डॉ आरएन सिंह का और यही वजह है, कि उन्होंने इंडिया एक पत्र लिख कर इसके जरिये मांग की है, कि माफियाओ का प्रदेश से योगी जी ने खत्मा कर दिया अब मछरो की बारी है, और इसके लिए पहल जरुरी है, क्योकि जमीनी फागिंग तो हो रही है, लेकिन इन मछरो से पूरी तरह से निजात दिलाने के लिए एयर फागिंग जरुरी है, इसको लेकर डॉ आरएन सिंह ने सुझाव दिया है, आइये आपको बताते है, कि डॉ आरएन सिंह ने क्या कहा है, और पत्र में उन्होंने क्या लिखा क्या सुझाव दिया है |
गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप चरम पर
गोरखपुर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है, और डेंगू हो या मलेरिया चिकन बुनिया या फिर इन्सेफलाटिस जैसी बीमारी ही क्यों न हो एयर फागिंग से इन सब पर विराम लग सकता है, क्योकि ये सभी बिमारी मछरी के कारण होती है, अब ऐसे में अगर डॉ आरएन सिंह जो मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है, उसके जरिये एयर फागिंग करके इन तमाम बीमारियों से तमाम हजारो लाखो लोगो को बचाया जा सकता है, इस एयर फागिंग को लेकर इसका जायजा लिया हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने |
गोरखपुर हो या प्रदेश का कोई भी जिला इस तरह के तमाम बीमारियों से अछुता नहीं है, शायद यही वजह है, कि गोरखपुर के डॉ आरएन सिंह ने माफिया के आतंक को खत्म करने वाले सीएम योगी से मछरो के खात्मे की गुजारिश कर रहे है, ऐसे में अब एयर फागिंग इन मछरो के खात्मे को लेकर क्या मिल का पत्थर साबित होगा या नहीं ये आने वाला वक्त ही बबतायेगा, लेकिन ये जरुर है, कि गोरखपुर की जनता के साथ साथ डॉ आर एन सिंह को भी अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी अपेक्षा है, और यहाँ के लोगो से स्नेह जिसको लेकर उन्होंने सीएम योगी को पात्र लिख कर एयर फागिंग के जरिये मछरो के खात्मे की सिफारिश की है |
यह भी पढ़ें- UP News: मौत की सजा काट रहे कैदी ने 10 वीं बोर्ड में हासिल किए 84 प्रतिशत अंक – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…