इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Gorakhpur Police will Set Up Chaupal पुलिस की चौपाल अब थानों की बजाय गांव व मोहल्ले में लगेगी। जहां पर ज्यादा विवाद होगा नामित अधिकारी वहां पहुंचकर समस्या का निस्तारण करेंगे। विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गयाा है। एसएसपी का कहना है कि इस व्यवस्था से लोगों को ज्यादा राहत मिलेगी।
हर बुधवार को पुलिस की चौपाल व वादी दिवस थानों पर लगती रही है। नामित नोडल अधिकारी सुबह 11 बजे से लेकर रात में 11 बजे तक थाने में रुककर वहां पहुंचे लोगों की फरियाद सुनकर मामले का निस्तारण कराते थे। फरियादी और पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी होने से नोडल अफसर दोनों पक्षों को सुनकर फैसला लेते हैं। नई व्यवस्था के तहत थानावार ऐसे गांव व मोहल्ले का चयन किया जा रहा है।
जहां पूर्व में चुनाव के दौरान विवाद हो चुका है, पार्टीबंदी ज्यादा हो। जातीय तथा अन्य तरह के संघर्ष की आशंका हो। प्राथमिकता के आधार पर पहले वहां चौपाल लगाई जाएगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि चौपाल में संभ्रात व्यक्ति, पूर्व जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी सहित अन्य को शामिल किया जाएगा। नोडल अधिकारी के साथ चौकी प्रभारी, बीपीओ व चौकीदार भी मौजूद रहेंगे।
– गांव में हुए अपराध के बारे में पुलिस पीड़ित व अभियुक्त से जानकारी लेगी।
– लाइसेंसी असलहा धारकों की जांच, उनके साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
– मोहल्ले में सक्रिय अलग-अलग गुट के लोगों से पुलिस बात करेगी।
– भूमि विवाद, राजनैतिक, जातीय सहित अन्य विवादों में कार्रवाई होगी।