Gorakhpur
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…इस गाने को गाने वाले राजस्थान मूल के गायक कन्हैयालाल मित्तल सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि उनका सरोकार राजनीति से नहीं, सिर्फ धर्म-संस्कृति और धर्म की बात करने और उस राह पर चलने वालों से है। यूपी के विधानसभा चुनाव में मेरा गाना ‘जो राम को लाए हैं भी इसी उद्देश्य में समाहित था ।
मेरा गाना राम और संत के मिलने से फेमस हुआ
गायक कन्हैया लाल मित्तल सोमवार को डुमरियागंज के एक कार्यक्रम में रवाना होने से पूर्व गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ बाबा का दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मित्तल ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जो नेता धर्म की बात करेगा। उसकी बात दुनिया तक पहुंचाऊंगा। इसी संकल्प के अनुरूप श्रीराम की शक्ति से ही उनका गाना राम और संत (योगी आदित्यनाथ) के मिलन के चलते लोकप्रिय हुआ गाना। हम तो राजनीति से इतर गाते फिरते हैं। ‘ना फूल के बंदे हैं, ना हाथ के बंदे हैं, जो राम के बंदे हैं, हम उनके बंदे हैं।
कन्हैया लाल मित्तल ने कहा कि वह पहली बार गोरखपुर आए हैं। यहां गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर तथा इस शहर के विकास को देखकर अभिभूत हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, कि एक निस्वार्थ संत से श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता कोई और नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें: लैब टेक्नीशियन-फार्मासिस्ट और एएनएम-स्टाफ नर्स के 17291 पदों पर निकली भर्ती, 12 दिसंबर से करिए आवेदन