Gorakhpur
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। गोरखपुर के चौरी-चौरा एरिया से एसएसओ संग मारपीट का मामला सामने आया है। चौरीचौरा के 132 केवीए ट्रांसमिशन सबस्टेशन के एसएसओ अमूल कुमार सिंह के साथ जेई और उसके भाई द्वारा मारपीट की गई है। इस दौरान एसएसओ अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर एसएसओ की पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो एसएसओ की जान बच पाई।
जेई और उसके भाई ने की मारपीट
एसएसओ ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में लिखा कि वह शुक्रवार शाम 4 बजे से ड्यूटी पर थे। शाम तकरीबन 6.30 पर रीडिंग लेकर परिचालन का काम कर रहे थे। इस दौरान जेई और उसका भाई मौके पर पहुंचे। उन्होंने गार्ड और एक सहायक को दूसरी ओर भेज दिया। इसके बाद दो लोग स्कूटी से आए और सभी ने मिलकर अचानक उनपर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने उन्हें कुएं में फेंक दिया। इस दौरान हमलावरों का एक साथी भी कुएं में गिर गया। कुएं में मौजूद एक पाइप के सहारे वह किसी तरह बाहर निकले।
पत्नी ने 112 पर किया कॉल
घटना के दौरान एसएसओ अपनी पत्नी से घर पर बात कर रहा थे। चीख-पुकार सुनकर पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल किया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ पत्नी के संहठन के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने एसएसओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसएसओ की इस तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात जेई सुजीत कुमार, उसके भाई कुणाल सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों पर धारा 353, 323, 506, 427 के अंतर्गत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP: कोटा में अब यूपी के छात्र ने किया सुसाइड, बीमारी के चलते खराब हो रही थी परफॉर्मेंस