India News (इंडिया न्यूज़), Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। हर तरफ पानी पानी नजर आ रहा है। जिला अधिकारी कार्यालय पूरी तरह से डूब चुका है। तमाम ऐसे कस्बों में जलभराव के बाद जाम की स्थिति बनी हुई है,हिंडन से सटे क्षेत्रों में भी जलभराव के कारण पानी का स्तर बढ़ा है। इसके साथ ही गाजियाबाद के तमाम इलाकों में भी बारिश से जाम की स्थिति पैदा हो रही। जिससे आम लोग परेशान हैं।
दिल्ली एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, पर यह बारिश लोगों के लिए आफत बन कर भी सामने आ रही है। दरअसल आफत हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि गाजियाबाद के तमाम इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आ रही है। साथ ही गाजियाबाद के तमाम इलाकों में हो रही बारिश से जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। अगर बात गाजियाबाद की करें तो रात से ही गाजियाबाद में रुक-रुक कर बारिश देखी जा रही है। जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कुछ दिन और ऐसे ही मौसम रह सकता है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी पर बारिश से उत्पन्न होने वाली कुछ समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ सकती है।
वहीं अगर हम ग्रेटर नोएडा की बात करें तो ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी कार्यालय में पानी भर चुका है। जहां पर डीएम बैठते हैं, एसडीएम बैठते हैं और तमाम बड़े अधिकारी इसी कार्यालय में बैठते हैं। लेकिन जलभराव इतना हो चुका है कि लोग पानी के अंदर घुसकर जाने के लिए मजबूर हैं। वॉटर लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकृत हर साल लाखों रुपए का बजट पास करता है लेकिन बारिश के वक्त तस्वीरें कुछ और ही बयां करते हैं। गेटर नोएडा में हर तरफ पानी का सैलाब उमड़ा हुआ है, चाहे जिलाधिकारी कार्यालय की बात करें या तमाम ऐसे कस्बा और शहरी क्षेत्र हैं जहां पर जलभराव हुआ है और आम जनता काफी परेशान है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…