Greater Noida
इंडिया न्यूज, ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में अवैध निर्माण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और विवाद भी। श्रीकांत त्यागी का मामला अभी भी नहीं ठंडा पड़ा है कि ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार सोसाइटी में अवैध निर्माण विरोध करने पर एक महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। उसे गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि इस कदर बेरहमी से मारपीट की गई है।
डॉक्टर के हाथ और सिर में आई गंभीर चोटें
नोएडा के जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रही डॉ. रश्मि शर्मा की यह हालत उनकी फ्लैट के ऊपर रहने वाले उनके पड़ोसी अरुण कुमार और उनकी परिवार की महिलाओं की है। उन्हे बुरी तरह पीटा गया है और उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। रश्मि का कहना है उनके पड़ोसी अरुण कुमार ने न सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की। इसके बाद अपने परिवार की महिलाओं को बुलाकर भी उन्हें बुरी तरह गिरा गिरा कर मारा। शिकायत करने पर पहुंची पुलिस ने भी मामले में पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया।
वायरल वीडियो-
माता-पिता बचाने आए तो हुई धक्का-मुक्की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मारपीट के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉ रश्मि शर्मा नीचे गिरी हैं और कई लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। जब उनके माता-पिता बचाने आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और मारपीट की गई। डॉ रश्मि शर्मा ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार के मकान नंबर 267 में रहती हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में तैनात हैं।
रश्मि के पति एसएम शर्मा वायु सेना से रिटायर होने के बाद सैनिक स्कूल में डायरेक्टर के पोस्ट पर दूसरे राज्य में तैनात हैं। यहां पर वह अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ रहती हैं। उनके फ्लैट के ऊपर अरुण कुमार का फ्लैट है, जो लगातार अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे है। जिसका वो विरोध कर रही। इसकी शिकायत आरडब्ल्यूए से भी गई और आरडब्ल्यूए ने अरुण कुमार के निर्माण पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए वे निर्माण कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: मालिक को मारकर पूरी रात लाश के सोया नौकर, 12 साल पुरानी दुश्मनी का लिया बदला
यह भी पढ़ें: गलत इंजेक्शन लगाने से 6 माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…