Greater Noida
इंडिया न्यूज, ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh)। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की अजनारा सोसाइटी में मंगलवार सुबह तेंदुआ देखा गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने लोगों को फ्लैट्स में ही रहने की हिदायत दी है। साथ ही यह भी कहा कि बच्चों को बाहर न निकलने दिया जाए। जो लोग मॉर्निंग वॉक पर जाएं, वो अकेले न जाएं। झुंड बनाकर मॉर्निंग वॉक करें।
पुलिस और वन विभाग की तरफ से अजनारा सोसाइटी के साथ-साथ अन्य सोसाइटियों में अलर्ट जारी होने के साथ ही 50 लोगों की टीम बनाकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम साथ में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि सोसइटी में लोग दहशत में हैं। लोगों से कहा गया है कि वह घर से बाहर न निकलें। निर्माणाधीन बिल्डिंग रेजिडेंशियल भवन के बीच का गेट भी बंद करवा दिया गया है। बेसमेंट में जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। आशंका है कि तेंदुआ कहीं छिपा हो सकता है।
पिछले साल भी सर्दियों में दिखा था तेंदुआ
अजनारा सोसाइटी में ही पिछले साल भी सर्दी में तेंदुआ दिखाई दिया था। बिसरख कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सोसाइटी के एक निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ दिखाई दिया था।
यह भी पढ़ें: नौकरी की तलाश में निकले अजनबी युवक ने दिखाई इंसानियत, ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद की