होम / Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi :  बबीना नहर परियोजना का पहला ट्रायल सफल, बेतवा नदी से 39.71 किलोमीटर लंबी नहर बनी

Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi :  बबीना नहर परियोजना का पहला ट्रायल सफल, बेतवा नदी से 39.71 किलोमीटर लंबी नहर बनी

• LAST UPDATED : March 9, 2022

इंडिया न्यूज, झांसी :

 Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi : झांसी में पानी को तरस रहे 15 गांवों की बंजर भूमि पर इस साल से हरियाली दिखने लगेगी। बबीना नहर परियोजना का पहला ट्रायल सफल हो चुका है। इस परियोजना के तहत बेतवा नदी से 39.71 किलोमीटर लंबी नहर बनाई गई है। नदी की सतह से नहर 99 फुट ऊंची है और ऐसे में पंपों से पानी लिफ्ट कराकर नहर तक पहुचाया जाना था।ट्रायल के दौरान नहर में सात किलोमीटर तक पानी पहुंचाया गया। इसी सप्ताह होने वाले दूसरे ट्रायल में तीन पंप एक साथ चलाए जाएंगे। परियोजना का 92 प्रतिशत काम हो चुका है। मार्च-अप्रैल 2022 तक बाकी काम भी पूरा हो जाएगा। इस साल की खरीफ की फसल को नहर से पानी दिया जाएगा। बेतवा परियोजना अधीक्षण अभियंता शील चंद्र उपाध्याय ने बताया कि सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर बेतवा नदी के दो किलोमीटर अपर स्ट्रीम में पंप हाउस का निर्माण करवाया गया है। बेतवा नदी से पंप के जरिए पानी लिफ्ट कराकर नहर में पहुंचाया जाएगा। पंप हाउस से नहर की ऊंचाई करीब 99 फुट हैं। इसलिए 4 पंप लगाए गए हैं। ( Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi)

 

25 साल से मांग कर रहे थे किसान ( Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi)

झांसी का बबीना ब्लॉक सूखाग्रस्त इलाकों में शुमार है। यहां गांवों तक सिंचाई के अधिक साधन नहीं हैं। अधिकांश किसान निजी साधन के भरोसे ही खेती-किसानी करते हैं। किसान करीब 25 साल से नहर की मांग कर रहे थे। बेतवा नदी से करीब 99 फुट ऊचाई पर सीधे पानी नहीं पहुंच सकता था। लिहाजा, पानी को लिफ्ट कराकर नहर में पहुंचाने वाली बबीना नहर परियोजना लाई गई। 246 करोड़ की लागत की परियोजना का काम अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था। नहर से बबीना ब्लॉक के 15 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

पॉवर हाउस बनाया गया ( Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi)

पंप चलाने के लिए पॉवर हाउस बनाया गया है। कनेक्शन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। पॉवर हाउस में दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, एक खराब दूसरे पर दूसरे से पंप चलाए जाएंगे। फिलहाल टेंपरेरी कनेक्शन पर ट्रायल का काम किया गया था।

( Greenery Will be Seen in 15 Villages Craving for Water in Jhansi)

Also Read : Lucknow University News : लखनऊ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को किया निलंबित, कैंपस में आने पर लगा प्रतिबंध

Read More : Horrific road Accident in kanpur Late Night : ट्रैक्टर-ट्राली भिड़ंत में चालक व हेल्पर की मौत

Read More : Circle While going for Campaign in Chandauli : केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर रॉड से हमला

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox