होम / Groom’s exposed in Unnao दूल्हे का विग गिरा, दुल्हन का शादी से इंकार

Groom’s exposed in Unnao दूल्हे का विग गिरा, दुल्हन का शादी से इंकार

• LAST UPDATED : May 21, 2022

इंडिया न्यूज, उन्नाव :

उन्नाव में फिल्मी स्टाइल में उस समय शादी मुकम्मल नहीं हो सकी जबक भांवरों के समय दूल्हे को चक्कर आ गया और गिर पड़ा। भाई ने दूल्हे पर पानी के छींटे डाले और हाथ लग जाने की वजह से दूल्हे की विग निकल गई तो सारे लोगों की हंसी छूट गई। दूल्हे की झूठ से पर्दा उठते ही दुल्हन समेत परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया।

कानपुर से आई थी बरात

उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी लखन कश्यप की बेटी की आवास विकास कॉलोनी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से बरात आई थी। जयमाल आदि होने के बाद भंवरों के समय दूल्हे को चक्कर आने से वह बेहोश होकर गिर गया। दुल्हन का भाई दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा, तो हेयर विग निकल कर हाथ में आ गई।

दोनों पक्षों में तनाव

दूल्हे की झूठ सामने आने पर कन्या पक्ष ने इसका विरोध किया। इससे बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत भी आ गई। हालांकि बुजुर्गों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

समझौते के हो रहे थे प्रयास

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दूल्हे के सिर पर विग लगी देखने के बाद दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास चल रहे थे लेकिन कोई बात नतीजे पर नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ेंः Lucknow Latest Breaking News जांच में हटाए गए यूपीएमएससी एमडी मुथुस्वामी

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox