इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Gudamba inspector suspended किसी फिल्म के अंदाज में सीतापुर रोड़ से पांच किलोमीटर तक आधा दर्जन बाइक पर एक दर्जन युवक सवार थे। उन्होंने एक कार का पीछा किया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस मामले से सनसनी फैल गई। सूचना आग की तरफ फैली और सीएम योगी तक पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने नाराजगी दिखाई और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। नतीजा गुडंबा थान के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया और इस केस में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में अमन रावत, आकाश, अभय श्रीवास्तव, आदर्श तिवारी, पंकज रावत व आदित्य राजपूत के नाम शामिल हैं। वहीं, अन्य हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है।
सीएम योगी ने आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद गुडंबा क्षेत्र में हुई लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर गुडंबा को निलंबित करने और हल्के के दारोगा और बीट सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू को निलंबित कर दिया।
पुलिस घटना के पीछे का कारण पता लगाने में जुट गई है। फायरिंग के आरोप में पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को हिरासत में लिया था। इनमें पंकज और आदित्य शामिल हैं। दोनों के पास से पुलिस को दो बाइक भी मिली थी। पुलिस आयुक्त ने डीके ठाकुर ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इटौंजा स्थित नीलांश वाटर पार्क से कार से लौट रहे अलीगंज निवासी अभिषेक पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। आरोपितों ने करीब पांच किलोमीटर तक कार का पीछा किया था और ताबड़तोड़ गोलिया चलाते रहे। इस दौरान सुतली बम से भी हमला किया और रास्ते में कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई। कार में अभिषेक और नदीम सवार थे। इन लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…