India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram News: गुरूग्राम मे 24 घंटे के दौरान शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं वाहन दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार डीएलएफ फेज दो थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से फरीदाबाद के सेक्टर 88 निवासी अनुराग सिंह घायल हो गए। घटना के समय वह फरीदाबाद से अपनी बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम आ रहे थे। हाइवे पर डीएलएफ फेज दो के गेट नंबर चार के पास यह हादसा हुआ। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर, सदर थाना क्षेत्र में रविवार रात साढ़े दस बजे झाड़सा फ्लाईओवर से उतरने के दौरान बाइक सवार उपांशु व हिमांशु को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उपांशु की मौत हो गई। हिमांशु को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। ओमनगर निवासी उपांशु के पिता जयपाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रात में घूमने के लिए निकला था। काफी देर बाद भी न आने पर उन्होंने पुलिस थाने से पता किया। दूसरे दिन दोपहर तीन बजे उन्हें उपांशु की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिली।
वहीं सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में रामप्रस्थ टावर के सामने द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर से पवन कुमार व सुमित घायल हो गए। पवन ने बताया कि वह मेवात के तावड़ू में रहते हैं। वह और सुमित दोनों दिल्ली के बिजवासन में एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड हैं। काम खत्म कर वह रात साढ़े दस बजे वापस घर जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।