India News (इंडिया न्यूज़),Gyanvapi ASI Survey : वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर (एएसआई) शेष अन्य हिस्से का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कर रही है। इसके साथ ही ज्ञानवापी में एएसआई की टीम बिना मशीनों के प्रयोग से ही पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारा। उधर, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: ASI (Archaeological Survey of India) to conduct a survey of the Gyanvapi mosque complex today; visuals from outside the Gyanvapi premises pic.twitter.com/AiPVDHrzks
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
बता दें, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम 7 बजकर 52 पर परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंची। तस्वीरों से जरिए आप देख सकते हैं कि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करेगा करने के लिए ज्ञानवापी परिसर के बाहर पहुंची थी। जिसके बाद से वहां का दृश्य कुछ ऐसा था। बता दें, ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने जा रहा है।
इसके साथ ही एएसआई की 64 सदस्यीय टीम में 34 लोग आज ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जा रहा है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: A team of the Archaeological Survey of India (ASI) arrives at the Gyanvapi mosque complex to conduct a scientific survey of the complex pic.twitter.com/gvkyH4f62L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे एएसआई की ओर से जारी है। टीम ने पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतार लिया है। हिंदू पक्षकार सीता साहू ने कहा कि सर्वे से सच्चाई सामने आएगी। हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन ने कहा कि सर्वे पर हमें विश्वास है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने द्वारा गुरुवार को कोर्ट से हरी झंड़ी मिलने के बाद एएसआई को सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी गई थी। जिसके बाद से एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने पहुंच गई। वहीं, हिंदू पक्ष की ओर से पेश वकील सुधीर त्रिपाठी कहते हैं, “एएसआई ही बता सकता है कि सर्वे पूरा करने में कितने दिन लगेंगे। अयोध्या में राम मंदिर का सर्वे पूरा करने में 7-8 महीने लग गए।”
#WATCH | Varanasi, UP: ASI (Archaeological Survey of India) to conduct a survey of the Gyanvapi mosque complex today
Sudhir Tripathi, advocate representing the Hindu side says, "ASI can only tell as to how many days it will take to complete the survey. It took 7-8 months to… pic.twitter.com/8nemxFMLJD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी कहते हैं, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल एएसआई को सर्वेक्षण करने की अनुमति दी। एएसआई और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। हम भी वहां जा रहे हैं। यह सर्वेक्षण एक कदम है।” इतिहास रचने की ओर…”