India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में पहले हाईकोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया। इसके साथ ही सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति को तैयार किया गया। वहीं सर्वे को दौरान दीवारों व उसके आसपास से साक्ष्य जुटाए गए। एएसआई की 41 सदस्यीय टीम ने चार हिस्सों में बंटकर सर्वे किया। तीनों गुंबद के नीचे और तहखानों में सर्वे की रूपरेखा तैयार की। वहीं, आज (शनिवार) को रेडिएशन के जरिये जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
जहां ज्ञानवापी परिसर में एक तरफ हरी झंडी मिलने के बाद (एएसआई) की टीम का सर्वे जारी रहा। तो वहीं दूसरी तरफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने शुक्रवार को सर्वे से दूरी बनाए रखी। उनका कोई भी प्रतिनिधि सर्वे स्थल तक नहीं पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम शुक्रवार को 7 बजकर 52 पर परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए परिसर में पहुंची। ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। जिसके बाद गहमागहमी के बीच सबकी सुरक्षा मानकों की जांच हुई, और सर्वे टीम को ज्ञानवापी परिसर में भेजा गया।
महिला वादिनी व उनके अधिवक्तओं ने सर्वे के बाद परिसर से बाहर आने पर पूरी प्रक्रिया पर खुशी जताई। और बोला कि एएसआई की टीम वैज्ञानिक तरीके से अपनी जांच कर रही है। इसके साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए कोना-कोना छाना जा रहा है। एएसआई टीम द्वारा एक-एक स्थान, दीवार व खंभों को जांचा जा रहा हैं। साथ ही इसकी वीडियो व फोटोग्राफी कराई जा रही है। सर्वे के दौरान पूरी जानकारी आकृति कागज पर तैयार की गई है। वहीं, परिसर व उसके क्षेत्र के हिसाब कोडिंग भी हुई है।